न्यूज स्कैन ब्यूरो, भागलपुर
राज्यपाल सचिवालय, बिहार ने 15 अगस्त को अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के मौजूदा कुलपति प्रो. डॉ. जवाहर लाल का कार्यकाल 22 अगस्त को पूरा हो रहा है। इस पर राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्रो. बिमलेन्दु शेखर झा, कुलपति, भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा को टीएमबीयू का प्रभारी कुलपति नियुक्त किया है।
यह नियुक्ति 23 अगस्त से नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) प्रभावी रहेगी। प्रो. झा अपने वर्तमान पद के साथ-साथ टीएमबीयू का भी प्रभार संभालेंगे।
अधिसूचना में आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है और इसे केवल अस्थायी व्यवस्था बताया गया है। आदेश की कापी प्रो. बिमलेन्दु शेखर झा, प्रो. डॉ. जवाहर लाल, यूजीसी के चेयरमैन, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, टीएमबीयू के रजिस्ट्रार, राज्य के सभी कुलपतियों एवं संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है।