शिक्षकों के तबादले के लिए प्रत्येक जिले में स्थापना समिति का होगा गठन

न्यूज स्कैन ब्यूरो। चौथम (खगड़िया)

शिक्षकों के स्थानांतरण संबंधित मामलों के निष्पादन के लिये प्रत्येक जिला में स्थापना समिति गठित की जायेगी। शिक्षा विभाग पटना के संयुक्त सचिव ने शिक्षकों के स्थानांतरण संबंधित मामलों पर विचार-विमर्श हेतु अधिसूचना जारी किया गया है। जारी की गई अधिसूचना के तहत प्रत्येक जिला में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सात सदस्यीय अधिकारियों की स्थापना समिति गठित की जायेगी। गठित समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी होगें, सचिव सदस्य जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य सदस्यों में उप विकास आयुक्त,अपर जिला दण्डाधिकारी,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना,एससी एसटी के मनोनित पदाधिकारी एवं महिला वरीय उपसमाहर्ता पदाधिकारी सहित अल्पसंख्यक कोटी के पदाधिकारी शामिल होंगे। जिला स्थापना समिति शिक्षकों का जिला के अंदर स्थानांतरण,अन्तर जिला स्थानांतरण हेतु अनुशंसा, स्थानांतरण संबंधित शिकायतों का निष्पादन एवं जिला के अंदर स्वीकृत रिक्त पदों की सीमा तक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति हेतु अधिकृत होंगे।