खगड़िया सांसद ने परबत्ता के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया, समस्याएं सुनीं

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)

खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने परबत्ता प्रखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों का हालचाल लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मिलकर खाने-पीने, स्वास्थ्य व राहत व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं सांसद के समक्ष रखीं और कई महत्वपूर्ण मांगें भी की। कवेला पंचायत के जागृति टोला के ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण की मांग की, जिससे आवागमन में सुविधा हो सके। वहीं, माधवपुर पंचायत के लोगों ने मुख्य सड़क मार्ग को छह फीट ऊंचा करने की मांग रखी, ताकि हर साल आने वाली बाढ़ से राहत मिल सके। तेमथा करारी पंचायत के वार्ड 2 व 3 के विस्थापित लोगों ने सांसद को आवेदन सौंपते हुए कहा कि वे वर्ष 1985 से गंगा कटाव के कारण रिटायर बांध पर शरण लिए हुए हैं। उन्होंने बांध क्षेत्र में ही उन्हें वास-स्थल पर्चा देकर बसाने की मांग की। इस मौके पर आपदा मित्र रितेश कुमार ने सांसद को ज्ञापन सौंपकर बताया कि परबत्ता प्रखंड में 9600 आपदा मित्र कार्यरत हैं। उन्होंने सभी आपदा मित्रों को उचित मानदेय देने और राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग की। सांसद वर्मा ने भरसों, सलारपुर, चकप्रयाग, लगार समेत अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने सामुदायिक किचन का निरीक्षण कर राहत कार्यों की समीक्षा की और प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।