बाढ़ प्रभावित जिलों का मुख्यमंत्री ने किया हवाई सर्वेक्षण, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को राज्य के चार जिलों—वैशाली, पटना, बेगूसराय और मुंगेर—के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने और बाढ़ प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

हवाई सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने वैशाली जिले के राघोपुर दियारा, पटना जिले के काला दियारा, रूपस महाजी, रामनगर, कसहा दियारा, मोकामा, बाढ़ और फतुहा के टाल क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त बेगूसराय और मुंगेर के बाढ़ग्रस्त इलाकों का भी उन्होंने मुआयना किया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सतर्क रहने और जलस्तर की लगातार निगरानी करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग पूरी मुस्तैदी से कार्य करे तथा सभी अभियंता और वरीय अधिकारी क्षेत्र में कैंप करें। आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देशित किया गया कि वह सतत अनुश्रवण करते हुए प्रभावितों को एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) के तहत राहत पहुंचाए।

मुख्यमंत्री ने नाव संचालन, पॉलिथिन शीट्स, दवा, पशुचारा, सामुदायिक रसोई, राहत सामग्री, ड्राई राशन व फूड पैकेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि जिला आपातकालीन संचालन केंद्र पूरी सक्रियता से कार्य करें ताकि किसी भी स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

हवाई सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव अनुपम कुमार, सचिव कुमार रवि एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह भी उपस्थित थे।