भागलपुर रेलवे स्टेशन पार्सल कार्यालय में अवैध वसूली और धमकी, डॉक्टर ने दर्ज कराई शिकायत

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

भागलपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में अवैध वसूली और धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी डॉ. संजीव कुमार का आरोप है कि वह अपना स्कूटी बुक कराने के लिए स्टेशन पहुंचे थे।

डॉ. कुमार के मुताबिक, वहां मौजूद एक कर्मचारी ने पैकिंग के नाम पर ₹350 की मांग की। जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई, तो कर्मचारी ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि “आंख फोड़ देने” की धमकी भी दी।

इस घटना से आक्रोशित डॉक्टर ने तत्काल भागलपुर जीआरपी थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

घटना से यात्रियों में आक्रोश है और रेलवे प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।