जल जीवन हरियाली अभियान की डीएम ने की समीक्षा,नगर पंचायत सिमराही और पिपरा का कार्य असंतोषजनक

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन-हरियाली अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अनित कुमार, निदेशक, एनईपी डीआरडीए, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, सुपौल एवं त्रिवेणीगंज, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, पिपरा, निर्मली, वीरपुर, सिमराही, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, वन विभाग के पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, , भवन प्रमंडल के कनीय अभियंता एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत संचालित कुल-15 विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की बिन्दुवार प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के अन्दर लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि प्राप्त कर पूर्णता से संबंधित योजनाओं को पोर्टल पर अपलोड करने का निदेश दिया गया।
उन्होंने सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद/नगर पंचायत, सुपौल जिला को अपने-अपने क्षेत्र अन्तर्गत वैसे वार्डों में भ्रमण कर चिन्हित संरचना जहाँ उक्त अभियान के तहत एक भी कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है वहाँ पर कार्य अतिशीघ्र प्रारम्भ करने तथा पोर्टल पर अपडेट करने का निदेश दिया गया।
समीक्षा के क्रम में जल-जीवन-हरियाली अभियान अन्तर्गत सभी अवयव पर नगर पंचायत, सिमराही एवं पिपरा में अपेक्षित उपलब्धि नहीं रहने के कारण खेद व्यक्त किया गया। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, सिमराही एवं पिपरा को लक्ष्य के अनुरुप अपेक्षित उपलब्धि प्राप्त करने का सख्त निदेश दिया गया।