अनुग्रह अनुदान के तहत ₹7000 की राशि पात्र परिवारों के बैंक खातों में शीघ्र स्थानांतरित की जाए – मुख्यमंत्री

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा की, भागलपुर में राहत कार्य तेज़

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को भागलपुर सहित अन्य बाढ़ प्रभावित जिलों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री को आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने दस जिलों की बाढ़ स्थिति की अद्यतन जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कुल 10 जिलों के 54 प्रखंडों की 348 पंचायतों के 24.64 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। भागलपुर में राहत कार्यों को प्राथमिकता देते हुए तेज़ी से बचाव अभियान चलाया गया है। एनडीआरएफ की 7 में से 6 टीमें भागलपुर में तैनात हैं। 60 मोटर बोट एवं 1233 नांव की सहायता से अब तक 37,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

अब तक 52,573 लोगों को पॉलीथिन शीट व 1,785 लोगों को सूखा राशन पैकेट वितरित किए गए हैं। 8,811 लोगों को राहत शिविरों में ठहराया गया है, जहां उन्हें भोजन, वस्त्र एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं SOP के तहत उपलब्ध कराई जा रही हैं। 414 सामुदायिक किचनों के माध्यम से अब तक 12.82 लाख लोगों को भोजन कराया गया है।

भागलपुर जिले की स्थिति गंभीर

बैठक में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जानकारी दी कि जिले के 12 प्रखंडों की 85 पंचायतों के लगभग 6 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। 8 अगस्त से जिले में 186 सामुदायिक किचन संचालित किए जा रहे हैं, जहां अब तक 7.67 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया है।

बचाव कार्यों में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की कुल आठ टीमें, 180 जवान और 36 मोटर बोट लगातार जुटे हुए हैं। अब तक 32,814 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। जिले में 3,360 पशु भी प्रभावित हुए हैं, जिनके लिए 335 क्विंटल चारा वितरित किया गया है। पशु चिकित्सा एवं मानव चिकित्सा टीमें भी कार्यरत हैं।

कृषि, ऊर्जा एवं जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट

कृषि विभाग ने बताया कि 94% धान की रोपनी पूरी हो चुकी है। फसल क्षति का आकलन जारी है और शीघ्र ही मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ऊर्जा विभाग ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हुई है। जल संसाधन विभाग ने जानकारी दी कि इस्माइलपुर के बिंद टोली क्षेत्र में हो रहे कटाव को रोकने हेतु कार्य तेजी से जारी है।

मुख्यमंत्री का निर्देश: त्वरित सहायता सुनिश्चित करें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित किसी भी परिवार को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। अनुग्रह अनुदान के तहत ₹7000 की राशि पात्र परिवारों के बैंक खातों में शीघ्र स्थानांतरित की जाए।