- अधिकारी ने कहा एसडीओ का नाजिर सुनता ही नहीं है
न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय में पदस्थापना बदलने के छह महीने बाद भी नेम प्लेट और उत्तराधिकारी पट पर पुराने पदाधिकारी का नाम ही अंकित है। छह माह पूर्व इस पद से विनय कुमार का तबादला कर दिया गया था और उनकी जगह सोनी कुमारी ने पदभार ग्रहण किया था।
हालांकि, अब तक कार्यालय के नेम प्लेट और उत्तराधिकारी पट पर विनय कुमार का नाम दर्ज है। कार्यालय आने वाले लोगों को इस स्थिति से काफी परेशानी होती है। कई लोग भ्रमित हो जाते हैं जब नेम प्लेट पर पुरुष पदाधिकारी का नाम देखते हैं लेकिन सामने महिला पदाधिकारी मिलती हैं।

अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सोनी कुमारी ने बताया कि पदभार ग्रहण करने के बाद से इस संबंध में करीब छह बार नाजिर को पत्र भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक नेम प्लेट नहीं बदला गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य जल्द पूरा होना चाहिए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।