616.790 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, जुगाड़ गाड़ी जब्त

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

जिले की कुर्सेला पुलिस ने विदेशी शराब की एक बड़ी खेप के साथ एक तस्कर व जुगाड़ गाड़ी को जप्त करने में सफलता पाई है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कुर्सेला थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिला की थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्वाल टोली के पास से एक जुगाड़ गाड़ी के सहारे विदेशी शराब की एक बड़ी खेप ले जाई जा रही है।

उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए वाहन जाॅच किया गया तो एक जुगाड़ गाड़ी में लकड़ी से ढ़ककर बाॅक्स बनाया हुआ था। जिसे खोला गया तो कुल-616.790 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया तथा चालक अजीत कुमार उम्र 21 वर्ष पिता किशुन यादव सा0 राधानगर थाना सजौर जिला भागलपुर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उक्त जुगाड़ गाड़ी को भी जप्त किया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक को कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।