लोहा बेचकर लौट रहे कारोबारी से लूटने का किया गया प्रयास, भागते बदमाश की टक्कर में दो घायल, एक रेफर

न्यूज स्कैन ब्यूरो, अररिया
बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजातरीन मामले में अररिया में किशनगंज के एक कारोबारी से बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने तीन लाख से अधिक की राशि लूट का प्रयास किया। घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के चरघरिया के पास की है। कारोबारी अररिया में लोहा बेचकर ट्रैक्टर से बहादुरगंज अंजार टोला जा रहा था। घटना के बाद अपराधी बाइक से तेज गति से भाग रहे थे। इसी क्रम में सामने से आ रही गाड़ी से बाइक टकरा गया जिसमें दो अपराधी बुरी तरह जख्मी हो गए।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को हथियार के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद एसपी अंजनी कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। घायल दो बदमाशों में से एक की हालत चिंताजनक है।जिसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। वही फरार हुए एक बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है। घायल दोनों बदमाश पूर्णिया और मधेपुरा जिला के रहने वाले हैं।तीसरे की शिनाख्त के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच में जुटी है।