न्यूज स्कैन ब्यूरो, जमुई
जिले के सोनो थाना क्षेत्र के बघमादमगी गांव में बुधवार को एक पोखर से दो दिनों से लापता राजमिस्त्री रितु पंडित का शव बरामद हुआ। शव को देखकर आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए, जिससे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि किसी ने रितु पंडित की हत्या कर शव को पोखर में फेंक दिया है।
परिजनों के अनुसार, रितु पंडित 11 अगस्त की शाम काम से लौटने के बाद घर नहीं पहुंचे थे। देर रात तक खोजबीन के बावजूद उनका कोई पता नहीं चला। इसकी सूचना सोनो थाना पुलिस को भी दी गई थी, लेकिन दो दिनों तक रितु का कोई सुराग नहीं लग पाया। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने पोखर में शव को तैरता देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही सोनो थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा गया।
सोनो थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।
फिलहाल घटना के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं, गांव में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।