न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
जिले की बरारी थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे सफलता पायी है । मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि मंगलवार को जगदलपुर थाना (जिला-बस्तर राज्य-छतीसगढ़ कांड सं0-242/25 दि0-30.06.25 धारा-318(4)/3(5) बी0एन0एस0 2023 के अप्राथमिक अभियुक्त बमबम साह पिता श्याम साह साकिन लक्ष्मीपुर थाना-बरारी के वांछित अभियुक्त को बरारी थाना के सहयोग से विधिवत गिरफ्तार कर छत्तीसगढ पुलिस को सुपुर्द किया गया। उक्त अभियुक्त बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ राज्य मे वांछित अभियुक्त है।
वांछित कांड का नाम-
- थाना सिटी कोतवाली भीलवारा (राजस्थान) कांड संख्या-355/24 धारा 318(4)/303(2)
बी0एन0एस0 2023। - पचोर थाना राजगढ़ (मध्यप्रदेश) कांड संख्या 198/24 धारा 380/457 भा0द0वि0।
3.सदर थाना चितोड़गढ़ (राजस्थान) कांड संख्या 302/24 धारा 318(4)/303(2)/3(5)
बी0एन0एस0।