न्यूज स्कैन ब्यूरो, लखीसराय
जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड स्थित रामपुर गांव से लेकर रामपुर हाल्ट होते हुए चानन प्रखंड के दर्जनों गांवों को राष्ट्रीय राजमार्ग 80 (NH-80) से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क इन दिनों ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई है। बारिश के कारण यह सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है और इन गड्ढों में पानी भर जाने से यह सड़क अब तालाब का रूप ले चुकी है।
इस सड़क से होकर प्रतिदिन हजारों ग्रामीण जिला और प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचते हैं। इसके अलावा, रामपुर हाल्ट पर ट्रेन पकड़ने के लिए भी दर्जनों गांवों के लोग इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। सड़क की बदहाली का आलम यह है कि पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है, आए दिन फिसलकर गिरने का डर बना रहता है। चप्पल-जूते हाथ में लेकर चलना पड़ता है, जिससे ट्रेनें छूटने और रोजमर्रा के काम बाधित होने की समस्या आम हो गई है।
सबसे बुरा हाल दोपहिया वाहन चालकों का है, जो आए दिन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। किसानों और पशुपालकों को भी अपने कृषि कार्य और पशु चारा लाने-ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक युवा पशुपालक ने बताया कि गड्ढों में भरे पानी की वजह से सड़क का अंदाजा नहीं लगता, जिससे हादसे का खतरा हमेशा बना रहता है। ग्रामीण प्रशासन से लगातार सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी फरियाद अनसुनी की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।