पानी में तैरता अस्पताल: अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में गंदे पानी के बीच इलाज कराने को मजबूर मरीज

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर

जिले का अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया फिलहाल तालाब में तब्दील हो गया है। अस्पताल परिसर, ट्रॉमा सेंटर का इमरजेंसी वार्ड, दवा काउंटर, टिकट पर्ची काउंटर सहित कई कमरों में नाले का गंदा पानी घुस गया है। इसी गंदे पानी के बीच मरीज और उनके परिजन इलाज कराने को मजबूर हैं। यहां तक कि ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है।

सुबह से हो रहे झमाझम बारिश के बीच उसका फॉल सीलिंग भी टूट कर नीचे गिर गया। गनीमत यह रही कि उस समय कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। वहीं अस्पताल के पदाधिकारी सड़क किनारे बन रहे नाले के अधूरे कार्य को कारण बताते हुए कह रहे हैं कि शहर का नाला का गंदा पानी अस्पताल परिसर में घुस रहा है।

मोहनिया थाना क्षेत्र के बड़की देवकली के सुधु सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, “हम अपने मरीज को लेकर दवा के लिए आए हैं, लेकिन अभी काउंटर खुला नहीं है। अस्पताल में चारों तरफ पानी भर गया है, बहुत परेशानी हो रही है।”

अस्पताल की कर्मी पुष्पा देवी ने कहा, “सुबह 8:00 बजे ड्यूटी के लिए हम अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचे तो देखा कि कैंपस, वार्ड और ट्रॉमा सेंटर के सभी कमरे और गलियारों में नाले का गंदा पानी प्रवेश कर गया है। आज सुबह से बारिश हो रही है, इसी गंदे पानी के बीच हम अपनी सेवा दे रहे हैं।”

अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर विजय कुमार ने बताया, “सड़क किनारे नाले का निर्माण काफी दिनों से अधूरा पड़ा है। इसका नतीजा है कि शहर का नाला का गंदा पानी अस्पताल परिसर के अंदर बारिश होने के बाद जमा होने लगता है। यह पानी आज भी जमा है। ट्रॉमा सेंटर थोड़ा नीचे है, इसी कारण पानी प्रवेश कर रहा है। अगर नाला निर्माण हो गया होता तो गंदा पानी अस्पताल परिसर में प्रवेश नहीं करता। ट्रॉमा सेंटर जर्जर हो गया है, बहुत जल्दी हम इसे खाली भी करेंगे।”