मोतिहारी में महिला से दुर्व्यवहार मामला : पांच पुलिसकर्मी निलंबित, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई तेज

न्यूज स्कैन ब्यूरो, मोतिहारी
मोतिहारी में वाहन जांच के दौरान एक दंपति के साथ पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी का मामला तूल पकड़ने के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो के वायरल होने के बाद आम जनता में काफी आक्रोश फैल गया थाा। चंपारण रेंज के डीआईजी हर किशोर राय ने मंगलवार को जांच के बाद छतौनी थाने के पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया। इनमें थानेदार अमरजीत कुमार, डिप्टी एसएचओ, दो प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टर, एक महिला सब-इंस्पेक्टर और एक होम गार्ड शामिल हैं।

इससे पहले, मामले में संलिप्त एक सब-इंस्पेक्टर को सोमवार को ही सस्पेंड कर दिया गया था। डीआईजी राय ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित दंपति से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली। जांच में पुलिसकर्मियों की लापरवाही और अनुचित व्यवहार की पुष्टि होने पर यह सख्त कदम उठाया गया। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की विभागीय जांच जारी है और दोषियों पर आगे भी कार्रवाई हो सकती है।

Motihari police suspension, Bihar viral video case, DIG Har Kishore Rai action, couple dragged by police, Chhatauni police misconduct, Bihar police news, Motihari viral incident, police suspension in Bihar