न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बबरंगज थाना पुलिस ने अवैध शराब, आर्म्स, मादक पदार्थों समेत चोरी-छिपकर हो रही गतिविधियों पर सख्त छापेमारी की है। इसी क्रम में 11 अगस्त को बबरंगज थाना को गुप्त सूचना मिली कि रामगोपाल शर्मा नामक व्यक्ति महमदाबाद के सूरतनगर में किराए के घर पर ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार करता है।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर वहां से 13.20 ग्राम ब्राउन शुगर, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और तीन मोबाइल जब्त किया। इस दौरान रामगोपाल शर्मा समेत तीन अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में बबरंगज थाना ने कानूनी कार्रवाई कर कांड संख्या 144/25 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
इसी तरह 11 अगस्त को मिली दूसरी सूचना के आधार पर बबरंगज थाना पुलिस ने मोहद्दीनगर दुर्गा स्थान के पास छापेमारी की, जहां से 2.75 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ राजा कुमार साह को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में भी बबरंगज थाना ने कांड संख्या 145/25 के तहत कार्रवाई की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम:
- रामगोपाल शर्मा उर्फ राहुल
- रोहित शर्मा, दोनों पुत्र- रंजीत शर्मा
- पियूष कुमार उर्फ कुंदन पुत्र- विजय शर्मा (सभी निवासी महमदाबाद, थाना बबरंगज)
- राजा कुमार साह पुत्र- प्रदीप साह (मोहद्दीनगर, थाना बबरंगज)
बरामद सामान:
ब्राउन शुगर: 13.20 ग्राम
इलेक्ट्रॉनिक तराजू: 1
मोबाइल: 3
बबरंगज पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर कड़ी नजर रखी हुई है और ऐसी गैर-कानूनी गतिविधियों पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रखने का भरोसा दिलाया है।