द न्यूज स्कैन, पटना/पूर्णिया
सीमांचल की वर्षों पुरानी मांग पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रबल संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को इसका उद्घाटन करेंगे। इसी क्रम में उससे पहले 14 अगस्त 2025 को सात सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम यहां पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेगी। टीम रनवे, टर्मिनल भवन, यात्री सुविधाएं, सुरक्षा इंतज़ाम, एप्रन एरिया और एयर ट्रैफिक कंट्रोल समेत सभी तकनीकी पहलुओं का जायजा लेगी। यह दौरा न केवल उद्घाटन से पहले की अंतिम तैयारियों का हिस्सा है, बल्कि शुरुआती चरण में छोटे विमानों के संचालन और भविष्य में बड़े विमानों के लिए विस्तार की संभावनाओं को भी परखेगा।
इस टीम में समीर सिन्हा, सेक्रेट्री, सिविल एविएशन मंत्रालय, भारत सरकार; प्रत्यय अमृत, मुख्य सचिव सिलेक्ट, बिहार सरकार और विपिन कुमार, चेयरमैन, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) शामिल होंगे। इनके अलावा एएआई और बिहार सरकार के दो-दो वरिष्ठ अधिकारी भी दौरे में साथ रहेंगे।
पूर्णिया एयरपोर्ट भारतीय वायुसेना के अधीन है और पूर्वी भारत के सबसे लंबे रनवे में से एक है, जिसकी लंबाई लगभग 3353 मीटर है। शुरुआत में यहां से इंडिगो की दिल्ली उड़ान शुरू होने की संभावना है। उद्घाटन के बाद इस एयरपोर्ट से महानगरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है, जिससे सीमांचल और कोसी इलाके की कनेक्टिविटी व आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।