न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
01 जुलाई को बरारी थाना क्षेत्र निवासी परमजीत सिंह उर्फ परविन्दर सिंह पिता स्व. विनोद कुमार सिंह सा0 लक्ष्मीपुर अपने बच्चे के नामांकन के लिए राजस्थान गये थें । इसी बीच अज्ञात चोरो के द्वारा घर का ताला तोड़कर 04 लाख 50 हजार रूपये एवं 16 भर सोने एवं चाॅदी की जेवरात आदी चोरी कर लिया गया था। इस संदर्भ में बरारी थाना कांड संख्या-202/2025 दिनांक-01.07.2025, धारा-305/331(4) भारतीय न्याय संहिता दर्ज किया गया।
उक्त कांड के गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,02 रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापमारी दल का गठन किया गया। जिसके बाद गठित छापेमारी दल के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरे का अवलोकन कर घटना में संलिप्त दो व्यक्ति क्रमश 01. संजय यादव उर्फ फुचवा पे0 रघु यादव सा0 तेरारी टोला थाना बरारी जिला कटिहार 02. मो0 जुल्लू पे0 मो0 सिद्यिक सा0 मायामारी थाना अमदबाद को हिरासत में लेकर पूछताछ किया एवं घटना का सफलता पूर्वक उद्भेदन भी किया । पकड़ाये व्यक्ति के निशानदेही पर एक सोनार 03. विष्णु कुमार पे0 शंभू प्रसाद सा0 सोनार पट्टटी थाना बरारी जिला कटिहार को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में चोरी की गई नगद, आभूषण एवं अन्य सामान को भी बरामद किया गया है । उक्त गृहभेदन गिरोह के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में पिछले कई माह में दिनांक-10.04.25, 11.03.25 को कुर्सेला थाना क्षेत्र अंतर्गत एवं दिनांक-26.07.25 को कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गृहभेदन की घटना को अंजाम दिया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान 01. मो0 जुल्लू पे0 मो0 सिद्यिक सा0 मायामारी थाना अमदबाद, जिला कटिहार।02. विष्णु कुमार पे0 शंभू प्रसाद सा0 सोनार पट्टटी थाना बरारी जिला कटिहार।03. संजय यादव उर्फ फुचवा पे0 रघु यादव सा0 तेरारी टोला थाना बरारी जिला कटिहार के रूप मे हुई है । वही पुलिस ने 01. सोना-70.9 ग्राम करीब
02ण् चांदी-800 ग्राम करीब
03.चाॅदी जैसा हाथ/पैर का बाला – 06 जोड़ा
- चाॅदी जैसा सिक्का – 05
- पाॅच सौ रूपये का 1080 नोट कुल-5,40,000/- (पाँच लाख चालीस हाजार)
- पल्सर मोटरसाईकिल-01
- स्कार्पियो गाड़ी-01
- मोबाईल-05
- मोबाईल कवर-01
- गैस सेलेंडर-01
- हेलमेट-01
- लोहे का कटर ब्लेड-01
- लोहे का स्लाई रिंच-01
- लोहे का पिलास-01
- लोहे का चिम्टा-01
- लोहे का केची-01 एवं अन्य सामान
को बरामद किया है । वही पकराये फूचो यादव का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है ।
फूचो यादव का अपराधिक इतिहास
01बरारी थाना कांड संख्या-126/06 दिनांक-06.12.06 धारा-379/411 भा0द0वि0।
- बरारी थाना कांड संख्या-129/06 दिनांक-13.12.06 धारा-25(1-बी)ए/26 आम्र्स एक्ट।
- बरारी थाना कांड संख्या-184/08 दिनांक-01.12.08 धारा-461/380/411 भा0द0वि0।
- बरारी थाना कांड संख्या-213/08 दिनांक-28.12.08 धारा-414/34 भा0द0वि0।
- बरारी थाना कांड संख्या-74/12 दिनांक-15.03.12 धारा-302/34 भा0द0वि0 एवं 27 आम्र्स एक्ट।
- बरारी थाना कांड संख्या-25/16 दिनांक-09.02.16 धारा-394 भा0द0वि0।
- बरारी (सेमापुर) थाना कांड संख्या-02/09 दिनांक-03.01.09 धारा-379/461 भा0द0वि0।
- कोढ़ा थाना कांड संख्या-60/08 दिनांक-01.04.08 धारा-394 भा0द0वि0।
- कोढ़ा थाना कांड संख्या-316/12 दिनांक-23.07.12 धारा-392 भा0द0वि0।
10़. फलका थाना कांड संख्या-459/18 दिनांक-27.11.18 धारा-394/302 भा0द0वि0। - टिकापट्टी थाना कांड संख्या-69/12 दिनांक-30.07.12 धारा-414 भा0द0वि0ं
- रूपौली (पूर्णियाॅ) थाना कांड संख्या-125/12 दिनांक-16.12.12 धारा-392 भा0द0वि0।
- बरारी थाना कांड संख्या-129/20 दिनांक-11.06.20 धारा-25(1-बी)ए/26 आम्र्स एक्ट।
- आजमनगर थाना कांड संख्या-464/25 दिनांक-16.03.25
वही छापामारी दल में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 रंजन कुमार सिंह
,पुलिस निरीक्षक कोढ़ा अंचल उमेश कुमार,पु॰नि॰ सह थानाध्यक्ष कोढ़ा थाना सुजीत कुमार , पु0अ0नि0 सह थानाध्यक्ष बरारी फुलेन्द्र कुमार पु0अ0नि0 मो0 शाहिद,पु0अ0नि0 छोटु कुमार , पु0अ0नि0 अभिषेक कुमार ,प्र0पु0अ0नि0 दिवाकर सरकार, डी0आई0यु0 टीम,हव0 कामेश्वर प्रसाद यादव,सि0 1162 मंचन पासवान शामिल रहे।