न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में आयोजित मशाल खेल प्रतियोगिता के तहत मंगलवार को दूसरे दिन अंडर -14 के बालक वर्ग में प्रथम मैच छातापुर एवं किशनपुर के बीच खेला गया। जिसमें किशनपुर की टीम विजेता हुई l दूसरा मैच सरायगढ़-भपटियाही एवं सुपौल के बीच निर्धारित था जिसमें सुपौल की टीम अनुपस्थित रही, इस प्रकार सरायगढ़-भपटियाही टीम को विजेता घोषित किया गया l तीसरा मैच मरौना बनाम निर्मली के बीच खेला गया जिसमें मरौना की टीम विजेता हुई l
चौथा मैच प्रतापगंज बनाम राघोपुर के बीच खेला गया जिसमें राघोपुर की टीम विजेता हुई l वहीं दूसरी और बालिका अंडर-14 कबड्डी में पहला मैच छातापुर बनाम किशनपुर के बीच खेला गया जिसमें किशनपुर की टीम विजेता हुई l दूसरा मैच सरायगढ़-भपटियाही बनाम सुपौल के बीच खेला गया जिसमें सुपौल की टीम विजेता हुई l तीसरा मैच मरौना बनाम निर्मली के बीच खेला गया जिसमें मरौना की टीम विजेता हुई l चौथा मैच राघोपुर बनाम प्रतापगंज के बीच खेला गया जिसमें प्रतापगंज की टीम विजेता हुई l वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता अंडर-16 बालक वर्ग का पहला मैच पिपरा बनाम सरायगढ़-भपटियाही के बीच खेला गया जिसमें पिपरा की टीम 2-0 से विजेता हुई l
इसी वर्ग में दूसरा मैच किशनपुर बनाम निर्मली के बीच खेला गया जिसमें किशनपुर की टीम 2-0 सेट से विजय हुई l इसी वर्ग में यानी अंडर-16 बालक वर्ग में तीसरा मैच सुपौल बनाम त्रिवेणीगंज के बीच खेला गया जिसमें सुपौल की टीम 2-0 सेट से विजई हुई l पुनः कबड्डी में अंडर-14 बालक वर्ग में बसंतपुर बनाम किशनपुर के द्वारा पांच मैच खेला गया जिसमें किशनपुर की टीम विजई हुई l इसी वर्ग में सरायगढ़-भपटियाही बनाम त्रिवेणीगंज का छठा मैच खेला गया जिसमें सरायगढ़-भपटियाही की टीम विजई हुई l तथा कबड्डी अंडर-14 बालिका वर्ग में पांचवा मैच बसंतपुर बनाम किशनपुर के बीच खेला गया जिसमें किशनपुर की टीम विजई हुई l छठा मैच सुपौल बनाम त्रिवेणीगंज के बीच खेला गया जिसमें सुपौल की टीम विजई हुई l
मशाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें अंडर-14 का बालक वर्ग में कुल चार प्रखंडों की टीम द्वारा भाग लिया गया जिसमें फाइनल मैच मरौना बनाम राघोपुर के बीच खेला गया जिसमें मरौना की टीम विजेता हुई l