हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता



न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

एसएसबी के तत्वावधान में अंतर विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता और हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया । इसमें
कन्या मध्य विद्यालय , केंद्रीय विद्यालय , सावित्री प्रभा पब्लिक स्कूल, राजकीय कोशी मध्य विद्यालयऔर एस.एन. सी.बी.एस.ई. स्कूल से आयी छात्राओं के बीच अंतर विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में कुल अलग -अलग विद्यालयों से 85 छात्राओं ने भाग लिया।इस दौरान 50 मीटर 100 मीटर दौड़ लंबी कूद , शॉट पुट जैसी अन्य खेलों का आयोजन किया गया।खेल के अंत में प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत इन स्कूलों से आये छात्रों के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता के लिए हमारा राष्ट्रीय ध्वज और हमारे जीवन में स्वतंत्रता दिवस का महत्व के ऊपर क्षत्राओं ने निबंध लेखन किया ।
वाहिनी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से तथा वाहिनी को मिले 9000 पौधे रोपने के लक्ष्य को नज़र में रखते हुए इस मौके पर वृहद पौधारोपण का भी आयोजन किया गया।जिसमें स्कूल से आये सभी क्षत्राओं तथा शिक्षक गणों ने भाग लिया। वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों से प्रतिष्ठित व्यक्तियों को स्वतंत्रता दिवस -2025 समारोह में सम्मिलित होने के लिए भारत सरकार द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है। इसी को सफल बनाने के क्रम में देवनारायण मेहता एवं सुनीता देवी को इस वाहिनी के प्रांगण से दिल्ली के लिए रवाना किया गया ।
कार्यक्रम में गौरव सिंह (कमांडेंट ), जगदीश कुमार शर्मा (द्वितीय कमान अधिकारी ), प्रवीण कौशिक(उप कमाडेंट) , सुमन सौरभ (उप कमांडेंट) , अधिकारी गण, अधीनस्थ अधिकारीगण, जवान तथा विभिन्न स्कूल से आये शिक्षक गण उपस्थित रहे।