मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत नि:शुल्क बिजली बिल माफी कार्यक्रम

न्यूज स्कैन ब्यूरो, निर्मली ( सुपौल)

राज्य सरकार की मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक का बिजली बिल पूरी तरह माफ करने की घोषणा के बाद आज 12 अगस्त को विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस योजना के लाभ जुलाई 2025 से मिलने शुरू हुए और अगस्त 2025 माह का बिल उपभोक्ताओं को नहीं देना होगा।कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आज पूर्वाह्न 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया।इसके तहत निर्मली प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन परिसर निर्मली, पंचायत सरकार भवन मझारी, दिघिया सार्वजनिक दुर्गा मंदिर और मेला ग्राउंड कुनौली में शिविर लगाए गए।

वहीं मरौना प्रखंड में परियोजना बालिका विद्यालय बेलही, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपट्टी, मध्य विद्यालय मरौना और सामुदायिक भवन छरापट्टी में कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और सरकार की इस पहल का स्वागत किया।बिजली विभाग के एई पिंटू कुमार ने बताया कि कार्यक्रम शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ,जिसमे उपभोक्ताओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया।