125 यूनिट बिजली बिल पूर्णतः निःशुल्क मिलेगा, सीएम ने उपभोक्ता से किया संवाद

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का विस्तार करते हुए राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के 125 यूनिट बिजली बिल को पूर्णतः निःशुल्क कर दिया गया है। इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को जुलाई 2025 की खपत के आधार पर अगस्त 2025 माह में निर्गत बिल से दिया जा रहा है। इस परिप्रेक्ष्य में लाभार्थी उपभोक्ताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, सुपौल में किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा जिले की निवासी कोमल कुमारी, ग्राम+ पोस्ट- बसबिट्टी से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया गया। जिसमें कोमल कुमारी द्वारा 125 यूनिट बिजली माफ करने हेतु मुख्यमंत्री, बिहार को धन्यवाद दिया गया।

उक्त कार्यक्रम में 1500 से अधिक उपभोक्ताओं जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम में भाग लिया गया। जिले में कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज कल्याण विभाग-सह-प्रभारी मंत्री, मदन सहनी ने किया। इनके अतिरिक्त विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव, विधायक राम विलास कामत,अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा डीएम सावन कुमार,एडीएम सच्चिदानंद सुमन, एसडीएम इन्द्रवीर कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी,गयानन्द यादव , विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा विकास कुमार कर्ण , विद्युत कार्यपालक अभियंता, सुपौल,राघोपुर तथा जदयू जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव, भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव ,विजय शंकर चौधरी , अमर कुमार चौधरी रामचंद्र यादव दिलीप सिंह, खुर्शीद आलम अन्य पदाधिकारी, उपस्थित थे।

जिला मुख्यालय के अतिरिक्त सभी प्रखंडों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कुल 60 जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिले में लगभग 30 हजार उपभोक्ता शामिल हुए तथा मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम का प्रसारण देखा गया।