बंटवारा विवाद में देशी कट्टा लेकर पहुंचा दो युवक, ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

न्यूज स्कैन ब्यूरो (परबत्ता) खगड़िया

खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड 17 में दो युवक को लोगों ने देशी कट्टा के साथ पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि यह घटना गांव के भीतर चल रहे लंबे समय से बंटवारे के विवाद से जुड़ा है। जहां दो युवक देशी कट्टा के साथ लोगों को धमकाने लगे। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे हथियार के साथ धर दबोचा। इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दर्जनों लोग दो युवक को पकड़े हैं और जिनमें एक के कमर में देशी कट्टा रखा है।

दो लोगों के बीच है बंटवारा विवाद

बताया गया है कि परबत्ता नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 निवासी शिवा मल्लिक और फूलनचंद मल्लिक के बीच बंटवारे को लेकर विवाद था। मल्लिक समाज में प्रथा है कि बंटवारे के बाद प्रत्येक व्यक्ति अपने हिस्से के गांव में ही रहता है और दूसरे हिस्से में नहीं जाता। इसी बात को लेकर तनाव इतना बढ़ गया कि शिवा मल्लिक का पुत्र गोविंद मल्लिक और उसका फूफेरा भाई गौतम मल्लिक हथियार लेकर सड़क पर आ गए। जहां स्थानीय ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।