देवघर। श्रावणी मेले में एक माह तक कांवरियों को सुगम जलार्पण और उनकी सुरक्षा को लेकर तत्पर रहने वाले पुलिसकर्मियों को नेताजी सुभाष जागृति मंच ने सम्मानित किया। मंच की टीम संस्था के प्रधान कार्यालय झौंसागढ़ी बाजार समिति से लेकर गौशाला, बजरंगी चौक, बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन, बिग बाजार, महिला थाना, टावर चौक, पटेल चौक, जलसार पार्क, हदहदिया पुल, दुर्गा मंदिर के अलग-अलग स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों के बीच अल्पाहार और पेयजल का वितरण किया गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा की सराहना की गई। पुलिसकर्मियों ने मंच के इस कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की, क्योंकि सबकी सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है। कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष उदय चक्रवर्ती, जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह, राजीव सिंह, डॉ. राजीव रंजन, गौरव बागची, कृष्ण कुमार ठाकुर, गौतम कर्मकार, उत्तम राय, कृष्ण कुमार गुप्ता, शंकर दास, दीपू झा, संजय जयसवाल, राकेश जयसवाल, अभिजीत दे, आशीष गुप्ता ने सहयोग किया।

श्रावणी मेला की ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच अल्पाहार का वितरण

More posts
