15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलेगा

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सहरसा

हर घर तिरंगा ” हर भारतीय को अपने घरों में तिरंगा लाने और हमारे देश की आज़ादी के जश्न में इसे गर्व से फहराने का निमंत्रण देता है। भारतीय राष्ट्रीय ध्वज सिर्फ़ एक प्रतीक नहीं, बल्कि हमारे सामूहिक गौरव और एकता का एक गहरा प्रतिनिधित्व है।ऐतिहासिक रूप से, ध्वज के साथ हमारा संबंध प्रायः औपचारिक और दूरगामी रहा है, लेकिन यह अभियान इसे एक गहन व्यक्तिगत और हार्दिक संबंध में बदलने का प्रयास करता है।” हर घर तिरंगा ” पहल का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के भीतर देशभक्ति की गहरी भावना जगाना और हमारे राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में अधिक समझ विकसित करना है।

कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन सहरसा के संयुक्त तत्वाधान में 8 अगस्त से लगातार 15 अगस्त तक ” हर घर तिरंगा ” अभियान मनाया जा रहा है । इसी अभियान के तहत आज जिला कला संस्कृति पदाधिकारी श्रीमती स्नेहा कुमारी के अगुवाई में सहरसा स्टेडियम में भारतीय स्काउट एवं गाइड के बच्चों के बीच तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया है।उक्त अवसर पर भारतीय स्काउट गाइड सहरसा के रवि सर और आनंद झा शिक्षक मौजूद रहे । स्नेहा कुमारी ने बताया कि इसी सप्ताह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, तिरंगा पेंटिंग कार्यशाला सहित अन्य कार्यशाला आयोजित की जाएगी।