न्यूज स्कैन ब्यूरो, जमुई
जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में सोमवार को अवैध बालू तस्करों ने एक सैप जवान पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना बिशनपुर मोड़ के पास की है, जहां गश्ती के दौरान सिकंदरा थाने में तैनात सैप जवान शशिकांत निराला ने अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की।
जवान के रोकने पर बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने वाहन सीधे चढ़ाने का प्रयास किया।जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद आरोपी ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। इस घटना में जवान का एक पैर गंभीर रूप से घायल हो गया। जवान को पहले सिकंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जमुई सदर अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।
सिकंदरा थाने के सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार दास ने बताया कि घटना के समय वे अन्य जवानों के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे। जैसे ही पुलिस टीम बिशनपुर मोड़ पहुंची, सामने से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर आता दिखा। जवान शशिकांत निराला ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, तभी चालक ने जानबूझकर वाहन उन पर चढ़ा दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस घटना से इलाके में आक्रोश है और लोग बालू तस्करी पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।