न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर
सोमवार को मोहानिया प्रखंड परिसर में बीस सूत्री समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें कई विभागों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान सबसे ज़्यादा बहस जमीन से जुड़े मामलों को लेकर हुई।
बैठक में बीस सूत्री के सदस्यों ने मोहानिया सीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मिलीभगत से क्षेत्र में अवैध जमीन बिक्री कराई जा रही है।
सदस्यों ने राजस्व विभाग की घोर लापरवाही का मुद्दा उठाते हुए बताया कि जमीन के म्यूटेशन, रसीद और अवैध कब्जे को लेकर लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। आरोप है कि जमीन के कागजात तैयार करने से लेकर कब्जा दिलाने तक विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत रहती है।
इसके साथ ही मोहानिया थानाध्यक्ष पर भी आरोप लगाए गए कि वह क्षेत्र में चल रही हेरोइन, गांजा और शराब की तस्करी को रोकने में पूरी तरह विफल रहे हैं। सदस्यों ने कहा कि नशे का कारोबार खुलेआम हो रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
बैठक में बिजली विभाग और प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम आवास) में हो रहे भ्रष्टाचार के मामलों को भी सदस्यों ने गंभीरता से उठाया।
बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष नंदन राय ने कहा कि जमीन विवाद, अवैध कब्जा, नशे का कारोबार और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों को जिला स्तर पर उठाया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।