न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
रंगरा प्रखंड के कोसकीपुर महादलित टोला के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शिव चर्चा सुनने जा रही महिलाओं और बच्चों से भरी नाव कोसी नदी में अचानक पलट गई। नाव पर जरूरत से ज्यादा लोग सवार होने के कारण यह घटना हुई।
घटना 11 नंबर वार्ड के समीप हुई, जहां नाव कोसी नदी के किनारे से थोड़ी दूर ही गई थी कि वह पलट गई। हालांकि, नदी में गिरे सभी महिलाएं और बच्चे स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता और सूझबूझ से सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रंगरा अंचलाधिकारी द्वारा क्षेत्र के लिए पांच नावें प्रदान की गई हैं, लेकिन वर्तमान में केवल तीन नावें ही संचालित हो रही हैं। कोसकीपुर की आबादी लगभग 4000 से 5000 के बीच है, ऐसे में ग्रामीणों का मानना है कि इतनी बड़ी आबादी के लिए कम से कम पांच नावों का संचालन होना आवश्यक है।
नावों की कमी के कारण क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन से क्षेत्र में अतिरिक्त नावों की व्यवस्था करने की मांग जोर पकड़ रही है।