न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
उजानी गांव में 23 वर्षीय मोहम्मद सोनू की हत्या मामले में उसके पिता मोहम्मद सद्दाम के लिखित बयान पर पुलिस ने नौ लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
रविवार को नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली और मौके का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ की, ताकि घटना से जुड़े सुराग मिल सकें।
एसडीपीओ ने बताया कि हत्या में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। स्थानीय पुलिस टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, सच्चाई का खुलासा विस्तृत जांच के बाद ही हो पाएगा।