राज्यपाल ने डॉ. नागेश्वर शर्मा को किया सम्मानित

  • नेत्रदान के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं पीएमसीएच में नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नागेश्वर शर्मा

न्यूज स्कैन ब्यूरो , सुपौल

जिला मुख्यालय स्थित वार्ड 7 चकला निर्मली निवासी और पटना मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (पीएमसीएच) में नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नागेश्वर शर्मा को राज्यपाल ने रविवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स में एकादश अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस और तृतीय राष्ट्रीय अंगदान दिवस के संकल्प सह सम्मान समारोह में सम्मानित किया। उन्हें बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।

संकल्प सह सम्मान समारोह का आयोजन दधीचि देहदान समिति बिहार के महासचिव पद्मश्री विमल जैन ने किया। मूल रूप से सुपौल जिला के डॉ. नागेश्वर शर्मा नेत्रदान के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। डॉ शर्मा ने बताया कि नेत्रदान के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना है। जरूरतमंदों की मदद करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान के बारे में कई गलतफहमी है। हम इसे दूर कर लोगों को मृत्यु के बाद नेत्रदान के लिए प्रेरित करते हैं। शहर के लोगों में खुशी का माहौल है और इस कामयाबी के लिए उन्हें बधाई दी है।