न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
शहर के सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत टीवी टावर के समीप आदिवासी मुहल्ला में विशेष धर्मसभा में धर्मांतरण करवाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने एक धर्म विशेष के प्रार्थना सभा में पहुंचकर धर्मांतरण का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया है। वहीं हो-हंगामा की सूचना मिलने पर उक्त स्थल पर पुलिस पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रार्थना सभा के बहाने यहां धर्म परिवर्तन का खेल खेला जाता है। यहां भी लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। वहीं प्रार्थना सभा में शामिल महिलाओं ने अपने आप को क्रिश्चन बताते हुए कहा कि यह महज एक धार्मिक प्रार्थना सभा थी, इसमें किसी तरह से किसी को धर्मांतरण के लिए नहीं उकसाया जा रहा था। मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत करवाया और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।