न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को डीबीटी के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा के तहत प्रदान की जानेवाली इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बिहार निःशक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना जो पूर्व से 400 रू० प्रतिमाह थी उसे जून 2025 से वृद्धि करते 1100 रूपये प्रतिमाह की गई है। डीबीटी के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन सभी लाभुकों को माह जुलाई 2025 का राशि प्रदान किया गया। 11218845 पेंशनधारियों को 12473423800 राशि का भुगतान उनके खाते में हस्तातंरित किया गया।
सुपौल जिला अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लाभार्थी 73408, मुख्यमंत्री वृदाजन पेंशन योजना के तहत लाभार्थी-156686, बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के तहत लाभार्थी-16864, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभार्थी-11390, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत लाभार्थी-15872 एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के तहत लाभार्थी-1024 (कुल-275244 लाभार्थी) को मो0-305577100 रूपये हस्तातंरित किये गये।
मुख्यमंत्री के द्वारा निदेश दिया गया कि जिस किसी को कोई पेंशन नही मिलता है वैसे सभी लोगो को पेंशन योजना का लाभ दिया जाय।
जिले में इस अवसर पर जिला मुख्यालय, अनुमंडल, प्रखण्ड, पंचायत स्तर पर पेशनधारियों के जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किये गये ।जिसमें पेंशनधारियों को आमंत्रित कर मुख्यमंत्री का संदेश एवं मुख्यमंत्री का अभिभाषण सुनाया गया।
समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में आयोजित समारोह में जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा निदेश दिया गया कि कैम्प लगाकर 15 दिनों के अन्दर छुटे हुए योग्य लाभुकों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करे। साथ ही अपर समाहर्त्ता, एवं सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, विशेष कार्यक्रम पदाधिकारी, एवं राजेन्द्र कुमार कार्यक्रम अधिकारी,पटना एवं 160 पेंशनधारियों लाभुक उपस्थित थे। पेशनधारी लाभुकों द्वारा मुख्यमंत्री का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया गया।