न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, बिहपुर
बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने बिहपुर, नारायणपुर और खरीक प्रखंड के गंगा तथा कोसी नदी के तटबंधों का निरीक्षण किया।
विधायक ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार, नवगछिया के सहायक अभियंता राकेश कुमार मेहरा तथा बिहपुर के कनिष्ठ अभियंता मंतोष कुमार भंडारी से तटबंधों की ताजा स्थिति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
नवगछिया अनुमंडल में गंगा और कोसी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नारायणपुर प्रखंड के गनौल, मौजमा, नवटोलिया जैसे गंगा के तटवर्ती गांव गंगा नदी के कारण टापू बन गए हैं।
विधायक शैलेंद्र ने बताया कि बैकठपुर, दुधैला और शाहजादपुर के बाढ़ प्रभावित लोग भागलपुर हवाई अड्डा क्षेत्र में रहने को मजबूर हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने इन लोगों को हवाई अड्डा क्षेत्र खाली करने के लिए कहा है, क्योंकि आगामी दिनों में महामहिम राष्ट्रपति का भागलपुर दौरा प्रस्तावित है।
इस समस्या को लेकर विधायक ने भागलपुर के डीएम डा. नवलकिशोर चौधरी से बातचीत की, जिन्होंने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।
विधायक ने नारायणपुर के सीओ से भी संपर्क कर बैकठपुर, दुधैला, शाहजादपुर, नुरुद्दीनपुर समेत अन्य गंगा प्रभावित गांवों में नाव परिचालन, सामुदायिक रसोई शुरू करने, पशुचारा उपलब्ध कराने और तटबंधों पर सुरक्षा के लिए चौकीदार एवं आपदा मित्रों को लाईफ जैकेट सहित नियुक्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि बक्सर और बनारस में गंगा का जलस्तर घटने लगा है, जिससे अगले दो दिनों में यहां जलस्तर में कमी आएगी।
विधायक शैलेंद्र ने राघोपुर, झांव, काजीकोरैया से लेकर नन्हकार तक गंगा तटबंध का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही कोसी प्रभावित क्षेत्र कालूचक, विशपुरिया और सिहकुंड में तटबंधों की पुख्ता सुरक्षा को लेकर भी विशेष निर्देश जारी किए। इस दौरान विधायक के साथ नाव पर दिनेश यादव, इंजीनियर कुमार गौरव, रूपेश कुमार रूप, सरपंच संजय सहनी और मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्र भी मौजूद थे।