न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के पूर्वी बारीनगर पंचायत अंतर्गत गांधीग्राम में बीती देर शाम एक दुखद सड़क दुर्घटना में 7 वर्षीय मासूम सोनाक्षी कुमारी की मौत हो गई।
सोनाक्षी, जो कि कचहरी टोला निवासी निरंजन पासवान एवं रानी देवी की पुत्री थी, अपने अन्य साथियों के साथ रक्षाबंधन मनाने के लिए अपनी मौसी के घर गांधीग्राम गई थी। लौटते समय तेज रफ्तार से आ रहे टीवीएस दोपहिया वाहन (बीआर 39 एफ 2237) की चपेट में आने से सोनाक्षी गंभीर रूप से घायल हो गई।
ग्रामीणों ने तुरंत बाइक चालक को पकड़ लिया और घायल बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सोनाक्षी को मृत घोषित कर दिया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाइक चालक प्रदीप शर्मा (जो नाबालिग है और कटिहार के ललियाही निवासी है), उसके पिता लक्ष्य शर्मा, तथा बाइक पर पीछे बैठे विक्रम कुमार (नगर पंचायत बरारी के वार्ड नंबर 10 निवासी, नाबालिग) को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। तीनों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस हादसे से परिजनों का दिल टूट गया है। बच्ची की मां और मौसी बार-बार बेहोश हो रही थीं, और पूरा परिवार गहरे शोक में डूबा हुआ है।