रक्षाबंधन पर मिला अपार स्नेह, बच्चियों ने पप्पू यादव को बांधी राखी

न्यूज स्कैन ब्यूरो, खगड़िया

पूर्णियां सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शनिवार को पटना से पूर्णियां आने के दौरान थोड़ी देर के लिए खगड़िया स्थित सैनिक होटल में रुके। सैनिक होटल परिसर में पहले से उपस्थित स्थानीय बच्चियों को पता चला कि पप्पू यादव वहीं ठहरे हुए हैं तो वहां पहुंच सांसद से राखी बांधने का आग्रह किया। जिसको पप्पू यादव ने इसे सहर्ष स्वीकार किया। बच्चियों ने जैसे हीं उनके हाथों में राखी बांधी, उस क्षण का भावनात्मक महत्व स्वयं वहां उपस्थित लोगों के लिए अविस्मरणीय बन गया। इस मौके पर पप्पू यादव ने हर एक बच्ची का स्नेहपूर्वक स्वागत किया, उन्हें मिठाई खिलाई, आशीर्वाद दिया।

पप्पू यादव का भावुक संदेश

इस अवसर पर पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह केवल राखी नहीं है, यह एक संदेश है। जब कोई बच्ची आपको राखी बाँधती है, तो वह केवल रक्षा की अपेक्षा नहीं रखती, वह भरोसा जताती है। वह कहती है कि आप हमारे साथ हो। इस विश्वास को तोड़ना एक भाई के लिए सबसे बड़ा अपराध है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन केवल परंपरा नहीं है, यह मानवीय जिम्मेदारी और सामाजिक चेतना का प्रतीक है। उन्होंने इस पर्व को “नारी गरिमा के सम्मान का पर्व” बताया और कहा कि आज के युग में केवल बहन को राखी बाँधने तक सीमित न रहकर हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि समाज की हर बेटी सुरक्षित, सशक्त और सम्मानित महसूस करे।

बेटियों के लिए समर्पण और सामाजिक संकल्प

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैं मानता हूँ कि इस देश की सबसे बड़ी पूंजी बेटियाँ हैं। यदि हम उन्हें आत्मनिर्भर बना सकें तो न केवल एक परिवार बल्कि पूरा समाज बदल सकता है। पप्पू यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान बेटियों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता यह चार क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ अगर सरकार और समाज मिलकर ईमानदारी से काम करें, तो कोई भी बेटी पीछे नहीं रह सकती। वहीं युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि राजनीति में लोग केवल चुनाव के समय नजर आते हैं। पप्पू यादव जैसे नेता का इस तरह आम बच्चियों से राखी बंधवाना और उसे पूरे मन से स्वीकार करना बहुत बड़ी बात है। इस अवसर पर समाजी प्रफुल्ल चंद्र घोष, राहुल कुमार, मुखिया शशिभूषण कुमार, युवा शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष यादव, मौसम कुमार गोलू, अब्दुल मन्नान बादल आदि उपस्थित थे।