न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, रंगरा (नवगछिया)
रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी महंत स्थान के पास शुक्रवार सुबह हुई युवक की हत्या का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किया है।
एसडीपीओ नवगछिया ओम प्रकाश ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 8 अगस्त की सुबह लगभग 7 बजे मदरौनी महंत स्थान के पास छोटू रजक का शव मिला था। मृतक के पिता रामदेव रजक के बयान पर रंगरा थाना में कांड संख्या 188/25 दर्ज की गई।
नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर सहौरा गांव निवासी कैलाश रजक उर्फ कैला, उदय सिंह और मनीष रजक को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने स्वीकार किया कि पुराने विवाद के कारण हत्या की गई। पुलिस ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त धारदार दबिया भी बरामद किया गया है।
हत्या का मामला
हत्या से चार दिन पहले कैलाश रजक ने दबिया को धार बनवाया था। आरोपियों और मृतक ने हत्या के दिन पहले साथ में शराब पी। नशे में धुत छोटू रजक की हत्या कैलाश रजक ने धारदार दबिया से की।गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और मामले की जांच जारी है।