रक्षाबंधन पर नवगछिया जीरोमाइल 15 घंटे तक जाम

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
शनिवार को रक्षाबंधन के दिन नवगछिया के जीरोमाइल के पास करीब 15 घंटे तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। सुबह 10 बजे से रात 9:30 बजे तक छोटी गाड़ियों की बढ़ती भीड़ और वाहनों की लंबी कतार के कारण नवगछिया, टोल प्लाजा, कदवा, विक्रमशिला पहुंच पथ, ढोलबज्जा, एनएच 31 और नारायणपुर रोड पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

बारिश के बीच इस भीषण जाम ने आम जनता की परेशानियां दोगुनी कर दीं। राखी बांधने के लिए अपने भाइयों के पास जा रहीं बहनों समेत अन्य यात्रियों को घंटों सड़क पर फंसे रहना पड़ा।

सूचना मिलने पर नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश, यातायात थाना प्रभारी, डीएसपी अभिषेक कुमार और अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात नियंत्रण में जुट गई।

जाम के कारण नवगछिया बाजार पहुंचने में सामान्य 10 मिनट की जगह लगभग दो घंटे लग रहे थे, जबकि भागलपुर जाने में समय तीन गुना बढ़ गया।

करीब 15 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद धीरे-धीरे वाहनों की आवाजाही सामान्य हुई।