न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
नवगछिया थाना क्षेत्र के उझानी में सोमवार देर शाम नदी से हाथ-पैर बंधी अवस्था में एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव की पहचान उझानी निवासी मोहम्मद सद्दाम हुसैन के 23 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सोनू हुसैन के रूप में की है।
पुलिस के अनुसार, सोनू 6 अगस्त से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार को उजानी मस्जिद से करीब 500 मीटर की दूरी पर नदी में उसका शव मिला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम के लिए तैयार किया। देर रात तक परिजनों ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ नवगछिया, ढोलबाजा और कटिहार जिलों में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और चोरी जैसे कई मामले दर्ज हैं। वह नवगछिया में महिला को गोली मारने और मुर्गा व्यवसायी की हत्या के भी आरोपी था।
नवगछिया थाना प्रभारी रविशंकर सिंह ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की गई, परिजन ने गुमशुदगी की शिकायत नहीं की थी। जांच जारी है।