न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री की बीमारी के कारण रास्ते में मौत हो गई। मृतक की पहचान भागलपुर के मासूम गंज निवासी 45 वर्षीय आशुतोष उपाध्याय के रूप में हुई है। वह पंजाब में एक पेट्रोल पंप पर काम करता था।
शंभु कुमार, जो मृतक के साथ थे, ने बताया कि वे पंजाब से नवगछिया आ रहे थे, तभी आशुतोष की तबीयत अचानक बिगड़ी और रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। नवगछिया जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने मिलकर मृतक को ट्रेन से उतराकर परिजनों को सौंप दिया। जीआरपी थाना अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि सूचना मिलने पर मृतक के साथ रेलवे सुरक्षा बल ने सहयोग किया और परिजनों को सूचित किया गया।
शंभु कुमार ने आगे बताया कि आशुतोष करीब 5-7 सालों से पंजाब में काम कर रहे थे, लेकिन जिस पेट्रोल पंप पर वे काम कर रहे थे वहां मात्र 5 महीने से थे। शुगर जैसी गंभीर बीमारी के कारण उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी और वह घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।
नवगछिया स्टेशन पर कई लोगों की मदद न मिलने के बावजूद एक महिला ने ट्रेन से बाहर निकालकर सहायता की। परिजन सूचना पाकर स्टेशन पहुंचे और शव को अपने साथ ले गए।