न्यूज स्कैन ब्यूरो, खगड़िया
पटना एसटीएफ और खगड़िया डीआईयू टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसने दो अलग अलग कार्रवाई में पांच हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक पूर्णिया जिले का पंचायत वार्ड सदस्य भी है। गिरफ्तार तस्करों में राकेश कुमार यादव, गुलशन कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, सोनू कुमार, रोहन कुमार उर्फ रोशन का नाम शामिक है। एसपी राकेश कुमार ने बताया कि उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गई है। इस संबंध में महेशखूंट थाना कांड संख्या 129/25 दर्ज कर सभी पहलुओं पर अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है एवं इनके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने इस कार्रवाई में दो बाइक और एक चार चक्का वाहन जप्त किया है।
इन सामग्रियों को किया गया जप्त
बता दें कि महेशखंट थाना अंतर्गत की गई इस कार्रवाई में पुलिस को कई हथियार मिला है। जिसमें 8 देशी पिस्टल, 16 मैगजीन, जिंदा कारतूस 7, 1 चार चक्का वाहन, 2 बाइक और मोबाइल शामिल है। एसपी ने बताया कि सभी तस्कर से पूछताछ की जा रही है। खगड़िया में कहां हथियार देना था इसका भी पता लगाया जा रहा है।