रितेश कुमार, परबत्ता (खगड़िया)
रक्षाबंधन के दिन खगड़िया जिले के परबत्ता नगर पंचायत स्थित कन्हैयाचक गांव में भाई-बहन के रिश्ते की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली। छोटे भाई राजेश कुमार उर्फ गनी कुमार ने अपनी बहन खुशबू की जान बचाने के लिए अपनी किडनी दान कर दी। इस नेक काम की इलाके में और सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।
ससुराल से किसी ने नहीं दी किडनी
वर्ष 2017 में खुशबू की दोनों किडनियां फेल हो गई थीं। डॉक्टरों ने तत्काल ट्रांसप्लांट की सलाह दी, लेकिन ससुराल वालों ने किडनी देने से साफ इंकार कर दिया। मायके में भी इस पर बहस हुई, लेकिन छोटे भाई राजेश ने बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी किडनी देने का फैसला लिया।
“बहन न होती तो राखी कौन बांधता”
राजेश ने भावुक होकर कहा – “अगर बहन नहीं रहेगी, तो राखी कौन बांधेगा? यही समय है, राखी का हक अदा करने का।”


किडनी मिलने के बाद बहन खुशबू भी भावुक हो उठी और बोली – “अगर भाई नहीं होता, तो मैं जिंदा न होती।”
गांव में मिसाल बना भाई का त्याग
ऑपरेशन सफल होने के बाद बहन अपने भाई की लंबी उम्र की दुआ कर रही है। कन्हैयाचक गांव में यह घटना भाई-बहन के अटूट प्रेम और त्याग की मिसाल बन गई है। लोग राजेश के साहस और त्याग की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी राजेश को बधाई और शुभकामनाएं देने वालों की बाढ़ आ गई है।