न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
भागलपुर स्मार्ट सिटी प्रबंधन द्वारा सैंडिस कंपाउंड में टहलने वालों से प्रवेश शुल्क लेने के फैसले का सिविल सोसाइटी की ओर से विरोध किया गया है। इस संदर्भ में नागरिक विकास समिति ने सुपर मार्केट परिसर में अध्यक्ष रमण कर्ण की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की, जिसमें इस शुल्क व्यवस्था को तुरंत वापस लेने की मांग जोर-शोर से उठाई गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस मुद्दे को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल जिला पदाधिकारी, नगर निगम के महापौर एवं नगर आयुक्त से मिलेगा और अपनी आपत्तियाँ रखेगा। बैठक में अध्यक्ष रमण कर्ण, सचिव सतनारायण प्रसाद, आनंद श्रीवास्तव, कृष्ण साह, राकेश रंजन केसरी, रमण शाह, नरेश शाह, नीरज जायसवाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
बैठक के वक्ताओं ने कहा कि गांधी मैदान, पटना जैसे सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता है, तो फिर भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में यह शुल्क क्यों लगाया जा रहा है। समिति के प्रवक्ता रमण शाह ने स्पष्ट किया कि यदि आवश्यक हुआ तो बिहार सरकार के संबंधित विभाग के मंत्री एवं सचिव से भी मुलाकात कर इस शुल्क प्रणाली को वापस लेने का आग्रह किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जनता के लिए खुले सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की शुल्क वसूली न केवल अनुचित है बल्कि टहलने और व्यायाम करने वालों के लिए भी बाधा पैदा करती है। उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रबंधन से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने और जल्द से जल्द शुल्क प्रणाली समाप्त करने की अपील की।