हार्ट अटैक से सब इंस्पेक्टर पुरूचिया सूण्डी का निधन

न्यूज स्कैन ब्यूरो , सुपौल
भीमनगर स्थित बीएसएपी-15 में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर पुरूचिया सूण्डी की अचानक तबीयत बिगड़ने से निधन हो गया । बताया गया कि वे भोजन कर रहे थे, तभी अचानक अचेत हो गए। उन्हें तुरंत ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल, वीरपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी मौत हृदयगति रुकने से हुई है।

मृतक सब इंस्पेक्टरमूल रूप से झारखंड राज्य के पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत ग्राम गुईरा, पोस्ट बड़ा गुईरा, थाना मुफ्फसिल के निवासी रहे पुरूचिया सूण्डी पिछले आठ वर्षों से बीएसएपी-15, भीमनगर में सेवा दे रहे थे। वे 2030 में सेवानिवृत्त होने वाले थे।
मृतक अपने पीछे पत्नी एवं एक पुत्र को छोड़ गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत उनका शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सुपौल भेजा गया है।
विभागीय स्तर पर अधिकारियों एवं सहकर्मियों ने उनकी मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है।