न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भागलपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अहसन से भारत स्काउट और गाइड, भागलपुर की टीम ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस टीम में जिला सचिव प्रवीण कुमार झा, जिला संगठन आयुक्त विपिन कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष नीरज कुमार राय, तथा सहायक शिक्षक रविशंकर कुमार (महर्षि मेहि उच्च विद्यालय, अठगामा, राघोपुर) उपस्थित थे।
मुलाकात के दौरान भारत स्काउट और गाइड, भागलपुर की गतिविधियों को और अधिक मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा संस्था के समग्र विकास के लिए विस्तृत चर्चा भी की गई, जिसमें क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने सहयोग और मार्गदर्शन का आश्वासन दिया।
यह पहल स्काउट एवं गाइड संगठन के विस्तार और युवाओं में नैतिक शिक्षा, नेतृत्व कौशल व सामाजिक उत्तरदायित्व के विकास हेतु महत्वपूर्ण मानी जा रही है।