न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज
किशनगंज जिले के दिघलबैंक के गनधर्वडांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत इकरा मुशहरी वार्ड नंबर 7 के दुर्गा मंदिर के पीछे शुक्रवार सुबह नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की खबर जंगल में आग की तरह फैली और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने तत्काल इसकी सूचना गनधर्वडांगा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर शव की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगे। इसके आधार पर मृतक की पहचान फिरोज आलम (20 वर्ष), पिता रमजान अली, निवासी सुखानदिघी गांव के रूप में हुई। बताया जाता है कि फिरोज एक स्थानीय होटल में काम करता था, लेकिन पिछले दो दिनों से वह काम पर नहीं गया था। ग्रामीणों के अनुसार, फिरोज की मां गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती हैं, जिसके चलते परिवार पहले से ही तनाव में था।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है, लेकिन यह हत्या है, आत्महत्या या कोई अन्य कारण, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगा। गनधर्वडांगा थाना प्रभारी ने बताया कि सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ का मानना है कि यह हत्या हो सकती है, जबकि कुछ इसे आत्महत्या का मामला बता रहे हैं।
इलाके में इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। फिरोज के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, नदी के आसपास के क्षेत्रों की भी छानबीन की जा रही है ताकि कोई सुराग मिल सके। इस घटना ने प्रशासन और पुलिस के सामने कई सवाल खड़े किए हैं, जिनके जवाब जांच के बाद ही सामने आएंगे।