गंगा का कहर: सुल्तानगंज का नमामि गंगे घाट डूबा, ममलखा बांध टूटा, स्कूल समेत सैकड़ों घर जलमग्न

  • जलस्तर बढ़ने से श्रद्धालुओं पर रोक, सैकड़ों घर और स्कूल जलमग्न, ग्रामीण दहशत में

रविंद्र कुमार शर्मा, भागलपुर

गंगा का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। सुल्तानगंज में नमामि गंगे घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। घाट पर बनी सभी दुकानें पानी में डूब गई हैं और मुख्य सड़क पर तीन से चार फीट पानी भर गया है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने नमामि गंगे घाट को बंद कर दिया है और स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अजगैबीनाथ गंगा घाट पर ही स्नान करें, जहां सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

लगातार बढ़ता जलस्तर न केवल श्रद्धालुओं के लिए खतरा है, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा रहा है।


ममलखा: कटाव निगली रही रोज सैकड़ों मीटर जमीन

भागलपुर के ममलखा गंगा बांध के टूट जाने से हालात भयावह हो गए हैं। भाजपा नेता दिलीप मिश्रा ने पहले ही चेतावनी दी थी कि कटाव-निरोधी कार्य में अनियमितता बरती जा रही है और कटाव तेजी से हो रहा है।

बांध टूटने के बाद गंगा का पानी ममलखा गांव में घुस गया है। सरकारी स्कूल समेत सैकड़ों घर जलमग्न हैं, स्कूल के अंदर आठ से दस फीट पानी भर गया है। भाजपा नेता दिलीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को त्राहिमाम संदेश भेजकर तत्काल मदद की मांग की है।

गांव के अधिकांश घरों में पानी घुसने और तेज़ कटाव के कारण ग्रामीणों में दहशत है। जल संसाधन विभाग का कार्य धीमी गति से चल रहा है, जबकि ग्रामीण विभाग का सहयोग कर रहे हैं। गंगा के विकराल रूप से गांव के अस्तित्व पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।