न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
गंगा के बढ़ते रौद्र रूप को शांत करने और मां गंगा को उनके पौराणिक व अविरल स्वरूप में लौटाने की कामना के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूढ़ानाथ मंदिर स्थित घाट पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया।
यह आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष शाह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और श्रद्धालु शामिल हुए।
पूजन कार्य बरारी निवासी पंडित जटाशंकर के नेतृत्व में विधिवत रूप से संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा की भव्य आरती की गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर मां से क्षमा याचना और शांति की प्रार्थना की।
बुढ़ानाथ मंदिर में दर्शन को आए आम श्रद्धालु भी इस आरती में शामिल हो गए और मां गंगा से बाढ़ से राहत और पुनः अविरल बहाव की कामना की।