बिहपुर में ठाकुर बाबा भक्ति सम्मेलन शुरू, विधायक शैलेंद्र ने किया उद्घाटन

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, बिहपुर

प्रखंड के किसान भवन के समीप बजरंगबली मंदिर परिसर में गुरुवार से दो दिवसीय श्री श्री 108 ठाकुर बाबा भक्ति सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक इंजीनियर शैलेंद्र कुमार ने विधिवत रूप से किया।

विधायक ने इस अवसर पर कहा कि सनातन धर्म की आध्यात्मिक परंपराएं और ईश्वर भक्ति समाज को सत्कर्म और सन्मार्ग की दिशा में प्रेरित करती हैं। उन्होंने क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए आयोजन समिति को बधाई दी।

भक्ति की गूंज और क्षेत्रीय संस्कृति की झलक
भक्ति सम्मेलन में 50 से अधिक भजन मंडलियों ने क्षेत्रीय और आंचलिक भाषाओं में प्रभु भजनों की प्रस्तुति दी। समूचा परिसर “ठाकुर बाबा की जय”, “धर्मराज महाराज की जय” और “विशु बाबा की जय” के जयकारों से गूंज उठा। वातावरण पूरी तरह भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया।

सम्मान और सहभागिता

उद्घाटन अवसर पर मंदिर के महंत उमेश मंडल और सुशील बाबा ने विधायक शैलेंद्र कुमार को चादर और माला पहनाकर सम्मानित किया। विकास कुमार रजक ने भी माला पहनाकर स्वागत किया।

आयोजन समिति की जानकारी

आयोजन समिति के अध्यक्ष मंटु साह, सचिव पप्पू यादव और कोषाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सम्मेलन का समापन शुक्रवार को होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरि साह, भोला यादव, बिनोद मंडल, दशरथ मंडल, प्रमोद और डोमी भगत समेत कई लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं।

स्थानीय जनप्रतिनिधि और श्रद्धालुओं की उपस्थिति
इस भक्ति आयोजन में अजय उर्फ माटो, लालमोहन, सिंटू समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु उपस्थित रहे।