न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
बिहार में एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है। गृह विभाग ने गुरुवार को 6 आईपीएस (IPS) और 26 बीपीएस (BPS) अधिकारियों का तबादला करते हुए कुल 32 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं। इनमें कई अनुमंडलों में नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) की तैनाती भी शामिल है।
गृह विभाग की ओर से इस बाबत दो अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की गई हैं, जिनमें विभिन्न जिलों में नई पोस्टिंग का विवरण दिया गया है।
इन आईपीएस अधिकारियों को मिली नई ज़िम्मेदारी:
मोहिबुल्लाह अंसारी (IPS, 2021 बैच): पटना नगर में SDPO-1 पद से स्थानांतरित होकर अब पटना (कानून व्यवस्था) में SDPO-2 बनाए गए हैं।
शैलजा (IPS, 2022 बैच): वैशाली में एडिशनल एसपी पद से हटाकर नालंदा जिले के हिलसा में SDPO-1 के रूप में तैनात किया गया है।
संकेत कुमार (IPS): सारण के एडिशनल एसपी से स्थानांतरित होकर अब रोहतास जिले के बिक्रमगंज में SDPO बनाए गए हैं।
गरिमा (IPS, 2022 बैच): मुजफ्फरपुर में एएसपी पद से स्थानांतरित होकर सरैया (मुजफ्फरपुर) में SDPO की जिम्मेदारी दी गई है।
साक्षी कुमारी (IPS): बेगूसराय में एएसपी से स्थानांतरित कर बलिया अनुमंडल में SDPO के पद पर तैनात किया गया है।
कोमल मीणा (IPS, 2023 बैच): दरभंगा एएसपी से ट्रांसफर कर उन्हें पटना जिले के मसौढ़ी में SDPO-1 की जिम्मेदारी दी गई है।
BPS अधिकारियों की सूची भी जल्द…
गृह विभाग द्वारा जारी ट्रांसफर सूची में 26 BPS अधिकारियों को भी स्थानांतरित किया गया है, जिनमें कई अनुमंडलों के SDPO और अन्य पद शामिल हैं।