हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान विषय पर जी.बी. कॉलेज नवगछिया में परिचर्चा आयोजित


न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया

जी.बी. कॉलेज, नवगछिया के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा भारत सरकार के विधि एवं संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” विषय पर एक विचारगोष्ठी (परिचर्चा) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम चार स्तंभों में विभाजित है, जिनमें से प्रथम स्तंभ “संविधान की प्रस्तावना” पर आज परिचर्चा आयोजित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. शिव शंकर मंडल ने की। मंच संचालन डॉ. भावना वर्मा ने किया, जिनका सहयोग छात्रा सादिया परवीन ने किया।

परिचर्चा का धन्यवाद प्रस्ताव दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी और छात्रों की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख शिक्षकों में डॉ. फिरोज अहमद, डॉ. मुसर्रत हुसैन, डॉ. ऊषा शर्मा, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. खालिदा नाज़, श्री राजीव रंजन, डॉ. हामिद अली, डॉ. सरोज कुमार, डॉ. रंजीत कुमार (दर्शनशास्त्र), डॉ. प्रताप राज, डॉ. श्वेता भारती, डॉ. रंजीत कुमार (इतिहास), डॉ. रूपा डे के साथ-साथ रिजवान अली, मनोज कुमार, शेखर कुमार, चेतन कुमार आदि शामिल रहे।

परिचर्चा में भाग लेने वाले छात्रों को प्राचार्य द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र:

प्रथम स्थान: मो. अंजार आलम

द्वितीय स्थान: अंशु कुमारी

तृतीय स्थान: संकेत कुमार